Ghaziabad Railway Station: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह रिनोवेट किया जाएगा.  इसमें करीब साढ़े 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रेल मंत्रालय ने नए रेलवे स्टेशन के मॉडल की तस्वीर जारी की हैं. इन तस्वीरों में गाजियाबाद का पुराना रेलवे स्टेशन एकदम एयरपोर्ट की तरह चमचमाता दिखाई दे रहा है. रेल मंत्रालय ने कहा, स्टेशन पूरी तरह से बन जाने के बाद यहां रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, बच्चों के खेलने के लिए अलग स्थान और स्थानीय सामानों के लिए स्टॉल समेत कई सुविधाएं होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन भारतीय रेलवे के शेयर किए गए ट्वीट में स्टेशन काफी खूबसूरत और कई आधुनिक सुविधाओं से लैस दिख रहा है.यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन के रिडेवलपमेंट पर काम किया जा रहा है. 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में अब कई बदलाव किए जाएंगे. अब यहां पर तीन मंजिला आलीशान इमारत बनाई जाएगी. इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल से लेकर टिकट काउंटर और अधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग मंजिल पर होंगे.

स्टेशन पर मिलेगा wi-fi कनेक्शन रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, वेटिंग हॉल एकदम नए डिजाइन में अपग्रेड किए जाएंगे. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री रूम होंगे. नवजात बच्चों के लिए भी अलग कमरों की व्यवस्था होगी. स्टेशन से एग्जिट के लिए एक फुट ओवरब्रिज बनेगा, जो पहले से बने धोबीघाट आरओबी से कनेक्ट होगा.  इसके अलावा एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था होगी. पूरे रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई होगा. दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होगी. ब्रांडेड कंपनियों का फूड कोर्ट होगा. स्टेशन पर होंगे ये बदलाव

स्टेशन पर आने वाले यात्री सीधे प्लेटफार्म पर जाने की बजाय इस लाउंज में पहुंचेंगे. यहां खानपान के लिए स्टॉल का भी इंतजाम किया जाएगा. यात्रियों की ट्रेन के आने की उद्घोषणा के बाद ही वह प्लेटफार्म पर जाएंगे. इससे प्लेटफार्म पर हर वक्त रहने वाली भीड़ नहीं रहेगी. तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे. एक से लेकर चार नंबर प्लेटफार्म बिल्डिंग के अंदर रहेंगे, जबकि प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 इससे बाहर रहेंगे, इसमें टीनशेड डाला जाएगा. गाजियाबाद के पुराने रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफॉर्म हैं. यहां से रोजाना करीब 400 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. इसमें करीब 200 ट्रेनें इसी स्टेशन पर रुक कर जाती हैं.