New Delhi- Varanasi- New Delhi Vande Bharat Express frequency: वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत साल 2019 से हुई थी. पिछले लगभग चार साल में इस ट्रेन में सफर करने की मांग काफी बढ़ गई है. अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली (गाड़ी सं. 22436/22435) वंदे भारत एक्सप्रेस की आवृति बढ़ाने करने का निर्णय किया है. अब ये गाड़ी हफ्ते में पांच दिन नहीं बल्कि छह दिन तक चलेगी.  हालांकि, इस कारण से कई ट्रेन के स्टेशन की टाइमिंग्स में ही संशोधन किया गया है.  

अब ये होगी ट्रेन की आवृति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे 20 मार्च 2023 से छह दिन संचालित होगी. वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ( ट्रेन संख्या 22435) 20 मार्च 2023 से मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी. वहीं, वापसी में ये सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी.    नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत  ट्रेन (22436)    मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी. वापसी में ये सोमवार, मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार रविवार चलेगी.

इन गाड़ियों के स्टेशन का बदलेगा टाइम

वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी की आवृति में बदलाव के बाद का असर कुछ गाड़ियों पर भी पड़ेगा. रेलवे ने कई ट्रेन के स्टेशनों पर खड़े होने वाले समय में संशोधन किया है.  प्रयागराज – मेरठ नगर संगम एक्सप्रेस (गाड़ी सं.14163) के समय मे परिवर्तन किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.03.2023 से प्रभावी होगा.

 

स्टेशन     वर्तमान समय

   संशोधित समय 

खुर्जा     सुबह 03.55 बजे से 04. 05 मिनट  सुबह 03.50 बजे से 03.55 मिनट तक
खुर्जा सिटी  सुबह 04 बजकर 21 मिनट से 04.23 मिनट तक सुबह 04 बजकर 11 मिनट से 04 बजकर13 मिनट तक
बुलंदशहर सुबह 04 बजकर 38 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक सुबह 04 बजकर 28 मिनट से 04 बजकर 33 मिनट तक
हापुड़ 05 बजकर 37 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट तक सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक
मेरठ नगर आगमन  06.25 आगमन  06.25

ऊधमपुर – सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय मे परिवर्तन

गाड़ी संख्या 22432 किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 19.03.2023 से प्रभावी होगा.

स्टेशन     वर्तमान समय संशोधित समय
मेरठ नगर  सुबह 03 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 45 मिनट तक सुबह 03.25 बजे से 03.30 तक
हापुड़ सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 20 मिनट तक  सुबह 04.00 बजे से 04 बजकर 05 मिनट तक
बुलंदशहर    05 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 20 मिनट तक 05 बजकर 05 मिनट से 05 बजकर 10 मिनट तक
खुर्जा   सुबह 06 बजकर 05 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक सुबह 05 बजकर 50 मिनट से 05 बजकर 55 मिनट तक
अलीगढ़   06 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 44 मिनट तक सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 25 मिनट तक
टूंडला  सुबह 07 बजकर 35 मिनट से 07 बजकर 37 मिनट तक   सुबह 07 बजकर 20 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक
इटावा  सुबह 08 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 40 मिनट तक   सुबह 08 बजकर 20 मिनट से 08 बजकर 22 मिनट तक
कानपुर सेंट्रल 10 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 20 मिनट तक 09 बजकर 55 मिनट से 10 बजे तक
फतेहपुर  11 बजकर 10 मिनट से 11 बजकर 12 मिनट तक  10 बजकर 58 मिनट से 11 बजे तक
सूबेदारगंज आगमन . 1255 आगमन . 1250

आगरा फोर्ट- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस  के समय में परिवर्तन 

आगरा फोर्ट- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं.  12180 ) के समय मे परिवर्तन किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 20 मार्च 2023 से प्रभावी होगा.

स्टेशन वर्तमान समय संशोधित समय 
फिरोजाबाद 07 बजकर 28 मिनट से 07 बजकर 29 मिनट तक कोई परिवर्तन नहीं 
शिकोहाबाद 07 बजकर 43 मिनट से 07 बजकर 44 मिनट तक  कोई परिवर्तन नहीं
इटावा  08 बजकर 15 मिनट से  08 बजकर 16 मिनट तक 08 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 30 मिनट तक
भरथना 08 बजकर 31 मिनट से 08 बजकर 32 मिनट तक 08 बजकर 45 मिनट से 08 बजकर 46 मिनट तक
फफूंद  08 बजकर 54 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट 09 बजकर 07 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक
झिंझक 09 बजकर 19 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट 09 बजकर 23 मिनट से  09 बजकर 24 मिनट तक
रूरा 09 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 35 मिनट तक 09 बजकर 37 मिनट से 09 बजकर 38 मिनट
पनकी धाम 09 बजकर 59 मिनट से 10 बजे तक कोई परिवर्तन नहीं