रेलवे में यात्रा के दौरान रहें सावधान, कहीं इस तरह न हो जाए आपसे ठगी
लगाड़ी में आपसे टिकट मांगने वाले टीटी पर किसी तरह का शक हो तो आप भी उससे उसका पहचान पत्र जरूर मांगे. किसी तरह का संदेश होने पर इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दें. दरअसल रेलवे के एंटीफ्राड स्क्वायड ने एक फर्जी टीटीई को पकड़ा है.
रेलगाड़ी में आपसे टिकट मांगने वाले टीटी पर किसी तरह का शक हो तो आप भी उससे उसका पहचान पत्र जरूर मांगे. किसी तरह का संदेश होने पर इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दें. दरअसल रेलवे के एंटीफ्राड स्क्वायड ने एक फर्जी टीटीई को पकड़ा है. जो फर्जी रसीद बुक के जरिए यात्रियों से पैसे की वसूली करता था. रेलवे के एन्टीफ्रॉड स्क्वाड ने इस फर्जी टीटीई को दिल्ली और फरीदाबाद के बीच यात्रियों के टिकट चेक करता हुआ पकड़ा. जांच में इस व्यक्ति का नाम हरदीप सिंह पता चला. इस व्यक्ति के पास फर्जी आईकार्ड, रसीद बुक और फर्जी किराए की सूची भी बरामद की गई है. इस व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी नई दिल्ली में एफआइआर करा दी गई है. इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
ट्रेनों में यात्रियों से करता था वसूली
रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ फर्जी टीटीई गाड़ियों में यात्रियों से वसूली कर रहे हैं. इसके आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए गए. इस टीम ने जांच शुरू की तो कहीं से सूचना मिली की यह फर्जी टीटीई फरीदाबाद की तरफ सक्रिय हैं. इस आधार पर टीम ने जाल बिछाया तो कोसी कलां- नई दिल्ली ईएमयू गाड़ी में टीम ने इस फर्जी व्यक्ति को टिकटों की जांच करते पकड़ लिया.
गाड़ी में ये फर्जी टीटीई वर्दी में था और जांच में इसके पास जुर्माने की रसीदबुक भी मिली है. टीम को इस व्यक्ति पर संदेह होने पर कुछ देर इस पर नजर रखी गई. जब टीम के सदस्यों को यकीन हो गया तो इस व्यक्ति से आईकार्ड मांगा गया. इस फर्जी टीटीई ने फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखा था जिसे टीम के सदस्यों ने एक मिनट में पकड़ लिया. जब इस टीटीई से पूछताछ शुरू की गई तो वो उसकी असलियत सामने आ गई.
अन्य साथियों का भी लगाया जा रहा है पता
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को संदेह है कि इस फर्जी टीटीई के कई अन्य साथी भी सक्रिय हो सकते हैं. ऐसे में इस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पकड़े जाने पर इस व्यक्ति ने टीम के सदस्यों को धक्का मारकर भागने की भी कोशिश की लेकिन वो भाग नहीं सका.जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. रेलवे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस फर्जी टीटीई ने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया है.