Namo Bharat Train Ticket Discount: NCRTC ने अपने पैसंजर्स के लिए ‘RRTS कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन पर नया लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें उन्हें नमो भारत से ट्रैवल करने पर किराए 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी. पैसेंजर्स के लिए ये प्रोग्राम आज यानि 21 दिसंबर से शुरू हो गई है. 

कैसे काम करता है लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCRTC के इस लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम के तहत, यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले 1 अंक प्राप्त होगा. प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य ₹0.10 (10 पैसे) है और इसे यात्रियों के ‘RRTS कनेक्ट’ खाते में जमा किया जाएगा. इन पॉइंट्स का प्रयोग भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा. 

डिजिटल टिकट को मिलेगा बढ़ावा

इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि ‘RRTS कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. पेपरलेस टिकटिंग के माध्यम से यह यात्रा को भी सरल बनाएगा. यह पर्यावरण अनुकूल उपाय NCRTC के तेज, विश्वसनीय, सुरक्षित, आरामदायक, कुशल और सतत गतिशीलता समाधान प्रदान करके लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. 

हर नए यूजर को मिलेंगे 500 लॉयल्टी प्रोग्राम

‘RRTS कनेक्ट’ ऐप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक नए उपयोगकर्ता को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्रदान किए जा रहे हैं ₹50 के बराबर हैं. यात्री ‘RRTS कनेक्ट’ ऐप को अन्य उपयोगकर्ताओं को रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट भी अर्जित कर सकते हैं. रेफर करने वाले और जिसे रेफर किया गया है, दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होंगे जो ₹50 के बराबर हैं, जिन्हें उनके संबंधित खातों में जमा किया जाएगा. सभी अर्जित लॉयल्टी पॉइंट क्रेडिट होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे, जो निरंतर और सतत यात्रा और निरंतर ऐप के प्रयोग को प्रोत्साहित करेंगे. ‘RRTS कनेक्ट’ ऐप  गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं

फीडर बस सेवाएँ: RRTS स्टेशनों से आगे यात्रा करने के लिए बस शेड्यूल और कनेक्शन देखें.

स्टेशन सुविधाएँ: स्टेशन सुविधाओं, जैसे कि पीने का पानी, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर अन्यके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.

प्रत्यक्ष सहायता: सहायता के लिए फ़ोन या व्हाट्सएप के ज़रिए स्टेशन नियंत्रण कक्ष से जुड़ें.

खोया-पाया: ऐप के ज़रिए गुम हुई वस्तुओं की आसानी से रिपोर्ट करें और उन्हें वापस पाएँ.

दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट खरीदना.