IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज में करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, नवरात्रि में भक्तों के लिए चलेगी खास भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
IRCTC Special Tour Package: माता के भक्तों के वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ स्पेशल टूर पैकेज लेकर आई है. यह दिल्ली से 30 सितंबर को शुरू होगी.
IRCTC Special Tour Package: माता के भक्तों के लिए नवरात्र के त्योहार का खास महत्व होता है. माता की अराधना के लिए भक्त 9 दिन तक मां की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में इन 9 दिनों में माता के मंदिरों के दर्शन का भी काफी महत्व होता है. इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच नवरात्रि का त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि में माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास मौका लेकर आई है. IRCTC के खास भारत गौरव टूरस्ट ट्रेन के साथ माता के भक्तों के लिए स्पेशल टूर पैकेज माता वैष्णो देवी यात्रा टूर (Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour) लेकर आई है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
क्या है माता वैष्णो देवी का स्पेशल टूर पैकेज
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 4 रात और 5 दिन वाले इस पैकेज को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की सहायता से चलाया जा रहा है. यह ट्रेन 30 सितंबर, 2022 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान उन्हें कटरा वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा.
कितना है किराया
पैसेंजर्स को इस स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 11,990 रुपये देना होगा. इसमें भक्तों को 3AC से सफर करना होगा. ये किराया डबल और ट्रिपल सेट के पैसेंजर्स के लिए है. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको 13,790 रुपये देना होगा.
क्या है सफर का फ्लो चार्ट
IRCTC के इस स्पेशल माता वैष्णो देवी यात्रा टूर (Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour) के पहले दिन शाम 7 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गाड़ी निकलेगी. पैसेंजर्स को ट्रेन में ही भोजन मिलेगा. दूसरे दिन गाड़ी सुबह 10 बजे कटरा पहुंचेगी, जहां से उन्हें होटल ले जाया जाएगा. इसके बाद लंच करके माता वैष्णो देवी की चढ़ाई होगी. तीसरे दिन भक्तों के लिए सिर्फ माता के दर्शन के लिए समय छोड़ा जाएगा. वहीं चौथे दिन भक्तों को होटल से लंच करा कर दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा.
पैकेज में मिलेंगे ये सुविधाएं
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के इस स्पेशल माता वैष्णो देवी यात्रा टूर (Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour) में भक्तों को 3AC में सफर करना होगा. यहां पैसेंजर्स को 2 रात कटरा में होटल में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी. ट्रेन के सफर के दौरान लोगों के लिए शाकाहरी भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
कैसे कराएं बुकिंग
पैसेंजर्स को माता वैष्णो देवी का दर्शन कराने वाले इस स्पेशल माता वैष्णो देवी यात्रा टूर (Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour) में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 30 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 10 फीसदी प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं 29 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 30 फीसदी और 14 से 9 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 60 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर आप 9 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.