इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात में तो दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में, जानिए इस जगह की दिलचस्प और अनसुनी बातें
भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है. इस रेलवे स्टेशन पर एक बेंच रखा गया है, जिसका आधा हिस्सा गुजरात (Gujarat) में है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र (Maharashtra) में है.
भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) का नेटवर्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हमारी रेल से जुड़े ऐसे तमाम दिलचस्प किस्से हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. अभी कुछ दिन पहले हमने आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताया था, जहां जाने के लिए आपके पास पाकिस्तान के वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इसी तरह आज हम आपको देश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो राज्यों में स्थित है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) की.
नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा हिस्सा गुजरात में है
भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है. इस रेलवे स्टेशन पर एक बेंच रखा गया है, जिसका आधा हिस्सा गुजरात (Gujarat) में है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र (Maharashtra) में है. दरअसल, नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है, जिसमें से इसका 500 मीटर हिस्सा गुजरात में है तो 300 मीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है.
दो राज्यों में होने की वजह से इस रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट हिंदी और इंग्लिश के साथ मराठी और गुजराती में भी होती है. नवापुर रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर और पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र में है तो इसके स्टेशन मास्टर का ऑफिस, वॉशरूम और टॉयलेट गुजरात में है.
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की रेलवे स्टेशन की फोटो
बताते चलें कि नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले (Tapi District) में है तो इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले (Nandurbar District) में है. भारत का ये रेलवे स्टेशन अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से नवापुर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए बेंच की फोटो के साथ पोस्ट किया है. रेल मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में बताया है कि पश्चिम रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन एक अनोखा रेलवे स्टेशन है जो महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है.