Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सोमवार को कहा कि नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को स्टेशन पर खरीददारी, रेस्तरां और बैंकिंग जैसी सुविधाएं जल्द ही मिलेंगी. एक बयान के अनुसार, ये सुविधाएं स्टेशन परिसर के भीतर प्रवेश और निकास क्षेत्रों के पास वाणिज्यिक स्थानों पर उपलब्ध होंगी जिससे यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. बयान में कहा गया है कि हाल ही में नमो भारत ट्रेन ने दस लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की थी. बयान में कहा गया है कि हर दिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, स्टेशन परिसर के भीतर इन सुविधाओं की उपलब्धता से यात्री सुविधा में और वृद्धि होगी. 

Namo Bharat ट्रेन के पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCRTC ने कहा कि कॉरिडोर के यात्रियों को जल्द ही Namo Bharat Train में तेज और आरामदायक यात्रा के अलावा खरीदारी, रेस्तरां में भोजन, खानपान और बैंकिंग सेवाओं जैसी सुविधाओं का आनंद मिलेगा. बयान में कहा गया है कि एनसीआरटीसी ने ये सुविधाएं प्रदान करने के लिए कॉरिडोर के संचालित खंड के स्टेशन पर वाणिज्यिक स्थानों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. 

4 जून तक जमा करनी है बोली

NCRTC ने पहले चरण में साहिबाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशन पर जगह के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं. बयान के अनुसार बोली जमा करने की अंतिम तिथि चार जून है और बोली दस्तावेजों को एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

34 किलोमीटर में 8 स्टेशन

वर्तमान में, नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) सेवाएं साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर के बीच 34 किलोमीटर के खंड पर आठ स्टेशन पर संचालित होती हैं. इसमें कहा गया है कि इस संचालित खंड के भीतर अन्य स्टेशन पर वाणिज्यिक स्थान खोलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि साहिबाबाद स्टेशन पर, वसुंधरा और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र से सटे प्रवेश और निकास ब्लॉक में लगभग 165 वर्ग मीटर का निर्मित क्षेत्र बोली के लिए उपलब्ध है. 

खुलेंगे बैंक, रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर 

इसी तरह, गुलधर स्टेशन पर, लगभग 145 वर्ग मीटर का एक निर्मित क्षेत्र रेस्तरां, खानेपीने की दुकानें, शॉपिंग आउटलेट, बैंक और कार्यालयों जैसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है. बयान में कहा गया है कि दुहाई स्टेशन पर, प्रवेश/निकास पॉकेट ए और पॉकेट डी पर बोली के लिए क्रमशः 140 और 135 वर्ग मीटर के दो वाणिज्यिक स्थान उपलब्ध हैं. 

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के वर्तमान में संचालित 34-किलोमीटर खंड के जल्द ही मेरठ दक्षिण स्टेशन तक विस्तारित होने की उम्मीद है, जिससे संचालित खंड की लंबाई बढ़ जाएगी. बयान में कहा गया है कि पूरा गलियारा 82 किलोमीटर का है, निर्माणाधीन हिस्सों पर निर्माण तेजी से चल रहा है. इसमें कहा गया है कि जून 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किये जाने का लक्ष्य है.