NAMO Bharat का गाजियाबाद स्टेशन वर्तमान में संचालित आठ स्टेशन में से सबसे व्यस्त स्टेशन है. एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. बयान में बताया गया कि 'नमो भारत' (Namo Bharat) ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन के बाद से 10 लाख से अधिक यात्री इससे सफर कर चुके है जो एक मील का पत्थर है. इसमें बताया कि यह सेवा वर्तमान में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे पर साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर के बीच 34 किलोमीटर की दूरी पर उपलब्ध है. 

ये लोग करते हैं नमो भारत से सबसे ज्यादा सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया कि इस मार्ग के आठ स्टेशन में से गाजियाबाद स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशन के रूप में सामने आया है. इस पर अधिकतर यात्री गाजियाबाद और मोदीनगर उत्तर के बीच यात्रा करते हैं. 

इस स्टेशन पर यात्रियों की सर्वाधिक संख्या का अहम कारण इंजीनियरिंग कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित वहां कई शैक्षणिक संस्थानों की उपस्थिति को बताया जा सकता है. इन संस्थानों में बड़ी संख्या में छात्र जाते हैं और ‘नमो भारत’ सेवा का सबसे अधिक उपयोग ये छात्र ही करते हैं.

बयान में बताया गया कि गर्मियों की शुरुआत के साथ-साथ 'नमो भारत' ट्रेन से यात्रा करने वाले कामकाजी पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है.