Mumbai Railway Station Fire: मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां
Mumbai Railway Station Fire: मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित एक भोजनालय में बुधवार दोपहर आग लग गई.
Mumbai Railway Station Fire: मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित एक भोजनालय में बुधवार दोपहर आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एलटीटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित जन आहार कैंटीन में दोपहर पौने तीन बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
स्टेशन की छत से उठा काला धुआं
आग लगने की कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रेलवे स्टेशन की छत से काला धुआं उठता देखा जा सकता है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने जन आहार कैंटीन में आग लगने की पुष्टि की और कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
कैंटीन एरिया में लगी भीषण आग
मुंबई में बांद्रा-कुर्ला के पास भीड़भाड़ वाले लोकमान्य तिलक टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यात्री प्रतीक्षालय और कैंटीन एरिया में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजे के आसपास मिली. इससे वहां मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई और वे तुरंत कैंटीन और वेटिंग एरिया से बाहर चले गए.
आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. अग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण और सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक आग बुझ गई. और अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.