पटरी पर दौड़ते ही इस वंदे भारत ट्रेन ने कर डाली बंपर कमाई, गणेश चतुर्थी में सीटों के लिए हो रही मारामारी
Mumbai-Goa Vande Bharat Train: मुंबई और गोवा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पहले दिन से ही यात्रियों के बीच हिट हो गई है. पहले दिन ट्रेन 90 फीसदी की क्षमता के साथ चली. इसी के साथ ट्रेन ने बंपर कमाई की है.
Mumbai-Goa Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई-गोवा के बीच चलने वाली वंदे भारत सेमी-हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन का उद्धघाटन किया. ट्रेन 28 जून 2023 (बुधवार) से पटरी पर दौड़ने लग गई है. अपने पहले ही दिन वंदे भारत ट्रेन ने बंपर कमाई की है. ट्रेन 90 फीसदी से ज्यादा की क्षमता से पटरी पर दौड़ रही है. वहीं, गणेश चतुर्थी के मौके पर घर जाने के लिए इस वंदे भारत ट्रेन में सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है.
Mumbai-Goa Vande Bharat Trains: पहले दिन रेलवे को हुई इतनी कमाई
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, 'छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस (22229) ट्रेन पर पैसेंजर का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. 28 जून 2023 को पहली रेगुलर ट्रेन चली. पहले दिन 530 में से 477 सीटों की बुकिंग हुई है, जो ट्रेन की कुल क्षमता का 90 फीसदी है. इसके अलावा पहले दिन सेंट्रल रेलवे को 6.48 लाख रुपए की कमाई हुई है. गणेश उत्सव के मौके पर 15 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 के बीच 110 फीसदी एडवांस बुकिंग हो गई है.'
Mumbai-Goa Vande Bharat Trains: मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग्स
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) से मडगांव गोवा के लिए सुबह 5.25 बजे निकलती है. ये मडगांव गोवा में दोपहर 1.15 बजे पहुंचती है. वापसी में ये ट्रेन मडगांव से दोपहर 2.35 बजे निकलती है. ये मुंबई रात 10.35 बजे पहुंचती है. मुंबई-गोवा वंदे भारत एसी चेयर कार के लिए आपको 1,100 रुपए से 1,600 रुपए किराया लगेगा ओर एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2,000 रुपए से 2,800 रुपए के बीच देना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Mumbai-Goa Vande Bharat Trains: इन स्टेशनों में रुकती है ट्रेन
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन दोनों तरफ दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम, मडगांव पर रुकती है. कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ये ट्रेन केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलती है. मानसून के बीत जाने के बाद ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन की अवधि में विस्तार किया जाएगा. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.