बुलेट ट्रेन के लिए निकाला गया सबसे बड़ा टेंडर, 237 किलोमीटर रूट पर होगा काम
मुम्बई से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित देश की पहली बुलेट ट्रेन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHRSCL) ने 508 किलोमीटर के बुलेट प्रोजेक्ट में से 237 किलोमीटर रूट के लिए पहली निविदा आमंत्रित की है.
मुम्बई से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित देश की पहली बुलेट ट्रेन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHRSCL) ने 508 किलोमीटर के बुलेट प्रोजेक्ट में से 237 किलोमीटर रूट के लिए पहली निविदा आमंत्रित की है. इस निविदा की धरोहर राशि 20 हजार करोड़ रुपये रखी गई है. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा सिविल कंस्ट्रक्शन होगा. इस निविदा के लिए अंतिम तिथि 16 जुलाई 2019 रखी गई है.
16 जुलाई के पहले करना होगा आवेदन
इस निविदा के लिए ठेकेदारों को 16 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे के पहले ही आवेदन करना होगा. इस प्रोजेक्ट के लिए सभी ठेके जापान के ODA लोन के तहत दिए जाएंगे. अंग्रेजी के अखबार टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एलएनटी व एएफकॉन सहित कई देशी व विदेशी कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है. कुछ जापानी कंपनियां जैसे हिटाची कंस्ट्रक्शन, मिस्टुविशी कंस्ट्रक्शन आदि ने भी ज्वाइंट वैंचर के तहत इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है.
इन राज्यों से गुजरेगा ये कॉरीडॉर
मुम्बई - अहमदाबाद हाई स्पीड रेल रूट दो राज्यों महाराष्ट्र व गुजरात व एक केंद्र शासित प्रदेश दादर व नागर हवेली राज्यों से हो कर गुजरेगी. इस ट्रैक का ज्यादातर हिस्से पश्चिम रेलवे के परिक्षेत्र से हो कर गुजरेगा. देश में पहली बुलेट ट्रेन की शुरुआत मुम्बई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स से होगी. वहीं ये रेलगाड़ी अहमदाबाद में साबरमति रेलवे स्टेशन तक चलेगी.
रास्ते में ये होंगे स्टेशन
मुम्बई में हाई स्पीड रेल कॉरिडॉर में कुल 12 रेलवे स्टेशन होंगे. इनमें मुम्बई, ठाणे, विरार, भोईसर, वापी, बिलीमोर, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद/नांदिया, अहमदाबाद व साबरमति रेलवे स्टेशन शामिल होंगे.