ये ट्रेन नहीं, चलता-फिरता 5 स्टार होटल है... टिकट इतना महंगा कि आप आराम से खरीद सकते हैं एक कार
Indian Railways Luxurious Train Photos: भारतीय रेलवे की एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें सफर करने पर आपको महसूस होगा कि आप किसी लग्जीरियस होटल में हैं. यहां जानिए इस ट्रेन से जुड़ी दिलचस्प बातें.
![ये ट्रेन नहीं, चलता-फिरता 5 स्टार होटल है... टिकट इतना महंगा कि आप आराम से खरीद सकते हैं एक कार](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/02/09/124505-maharaja-express-source-maharajascom.png)
Image source- maharajas.com
Luxurious Train of India: ट्रेन में आपने कई बार सफर किया होगा. ट्रेन में आपको जनरल, स्लीपर से लेकर एसी कोच तक के कई ऑप्शन मिलते हैं. एसी कोच जनरल और स्लीपर की तुलना में महंगा है. इसमें आपको चादर, तकिया, कंबल जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाती हैं. लेकिन एक ट्रेन ऐसी है जिसमें आपको डीलक्स केबिन, बार, रेस्त्रां आदि सुविधाएं मिलती हैं. इस ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas Express). जैसा इसका नाम है, वैसी ही सुविधाएं भी हैं. आप जब इस ट्रेन में सफर करेंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी चलते फिरते 5 स्टार होटल (Five Star Hotel) में सफर कर रहे हैं. लेकिन इसमें सफर के लिए आपको इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, जिससे आप एक कार खरीद सकते हैं. यहां जानिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इस ट्रेन से जुड़ी दिलचस्प बातें (Interesting Facts of Maharaja Express).
चार रूटों पर चलती है ट्रेन
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़ Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211555-paleoo-bakes.jpg)
Shark Tank India-4: मां-बेटी ने खड़ा किया केक का बिजनेस, ना मैदा है ना शुगर, जज हुए इतने खुश दे दिए ₹1 करोड़
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
इस लग्जरी ट्रेन को आईआरसीटीसी द्वारा ऑपरेट किया जाता है. ट्रेन को चार अलग-अलग रूटों पर चलाया जाता है. इन रूट्स को द 'इंडियन पैनरोमा', 'ट्रेजर्स ऑफ इंडिया', 'द इंडियन स्प्लेंडर' और 'द हेरिटेज ऑफ इंडिया' जैसे नाम में बांटा गया है. आप अपने हिसाब से रूट को चुन सकते हैं. ट्रेन में दो तरह का पैकेज ऑफर किया जाता है. पहला- 3 रात और 4 दिन का है और दूसरा पैकेज 6 रात और 7 दिन का है.
सबसे महंगी ट्रेन
महाराजा ट्रेन में कई तरह के कोच हैं. इसमें डीलक्स केबिन, सुइट, जूनियर सुइट और प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं. ट्रेन में कॉम्प्लिमेंट्री मिनी बार, लाइव टीवी, एयर कंडिशिनिंग, मास्टर बेडरूम, शॉवर लगा बाथरूम, रेस्त्रां, सिटिंग रूम, सोफा, पर्दे, टेबल, लैंप, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, लाइव टीवी, डीवीडी प्लेयर जैसी कई लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं. ये सुविधाएं कोच के हिसाब से दी जाती हैं, जिनके लिए यात्री को 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक की कीमत चुकानी पड़ती है. इसे भारत की सबसे महंगी ट्रेन माना जाता है.
राजसी ठाट-बाट का अहसास
पटरियों पर दौड़ती ट्रेन में यात्रियों को उनकी पसंद का भारतीय व कॉन्टिनेंटल खाना मिलता है. खाने के लिए एक पूरे कोच को रेस्त्रां की तरह से तैयार किया गया है. इतना ही नहीं ये लजीज खाना लोगों को सोने और चांदी की परत लगे बर्तनों में परोसा जाता है, जिससे आपको राजसी ठाट-बाट का अहसास होता है. अगर आप भी महाराजा एक्सप्रेस में यात्रा करने की इच्छा रखते हैं तो ट्रेन की वेबसाइट www.the-maharajas.com या फिर सीधे आईआरसीटीसी से टिकट बुक करा सकते हैं.
कुछ समय पहले वायरल हुआ था वीडियो
कुछ समय पहले इस ट्रेन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे ट्रेन में सफर कर रहे कुशाग्र नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में शख्स ने प्रेसिडेंशियल सुइट दिखाया था जिसे एक बटलर कार्ड वाली चाबी लगाकर वो खोल रहा था. इस वीडियो में होटल की तरह चमकता वॉशरूम और दो लग्जीरियस बेडरूम भी दिखाए गए थे. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST