दिल्ली में रेलवे पटरियों के किनारे मच्छरों के प्रजनन को रोकने में मदद करने वाली एक विशेष ट्रेन उत्तर रेलवे और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के साझा कोशिशों से शुरू की गई है. 'मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स' मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन पर रखे पावर स्प्रे के साथ लगे ट्रक के माध्यम से लार्वा साइड्स का छिड़काव करेगा.

पटरियों के 60 मीटर दूरी तक छिड़काव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी के नागरिक निकाय इस मच्छर टर्मिनेटर ट्रेन की मदद से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के खतरे की रोकथाम के लिए दिल्ली भर में रेलवे पटरियों के दोनों किनारों पर 60 मीटर तक लार्वा-रोधी रसायनों का छिड़काव करेगी. इस स्पेशल ट्रेन के ऊपर रखे ट्रक पर लगे पावर स्प्रेयर से केमिकल का छिड़काव करती है. ये ट्रेन 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की धीमें गति से चलाई जाती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एक महीने में 10 राउंड

इस ट्रेन का टार्गेट है कि ये NCR रीजन के इलाकों को 1 अक्टूबर तक कवर करेगी. महीने भर में ये ट्रेन पांच हफ्ते चलाई जाएगी जिसमें 10 राउंड केमिकल का छिड़काव किया जाएगा. केमिकल छिड़काव को बार बार दोहराने से उनके पीक प्रजनन का समय खत्म हो जाएगा. इस काम को अंजाम देते समय नियुक्त स्टाफ से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत काम करने के लिए कहा गया है.

पानी की टंकियों भी रहेंगी रडार पर

न केवल ट्रैक बल्कि ओवरहेड टैंक और वॉटर टैंक में गुम हो चुके ढक्कनों को भी लगाने का काम करेगी ताकि इनमें भी पैदा होनेवाले मच्छरों की संख्या पर काबू पाया जा सके.   NDMC के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन पुरानी दिल्ली, सदर बाजार, सब्जी मंडी स्टेशन, आजादपुर, बादली और नरेला की रेलवे लाइनों के आसपास के क्षेत्रों को कवर करेगी.  इस ट्रेन की मदद से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के खतरे को खत्मकरने का अभियान चलाया है. बरसात के दिनों में रेलवे लाइन के आसपास के गड्ढों में पानी जमा हो जाता है जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है. यह एहतियाती कदम रेलवे लाइन के पास रहने वाले हजारों लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाएगा.