जल्द ही आप प्रयोग कर सकेंगे दुनिया के सबसे आधुनिक मोबाइल, ये कंपनी भारत में बना रही है रिसर्च सेंटर
चीनी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी OPPO ने कहा है कि वह अपने मोबाइल कारोबार को और बढ़ाने के लिए हैदराबाद में अपना R&D centre बनाएगी.
चीनी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी OPPO ने कहा है कि वह अपने मोबाइल कारोबार को और बढ़ाने के लिए हैदराबाद में अपना R&D centre बनाएगी. यह R&D centre चीन के बाहर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा R&D centre सेंटर होगा. चीनी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी OPPO को भारतीय बाजार में जियोमी, सैमसंग और वीवो से कड़ी चुनौती मिल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भारत में अपना R&D centre बनाने का निर्णय लिया है.
कंपनी हैदराबाद में बनाएगी आरएनडी सेंटर
कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार कंपनी भारत व आसपास के देशों में अपना कारोबार बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए भारत में R&D centre बनाने से भारत में नई और आधुनिक तकनीक के जरिए तैयार गए उत्पादों को लाने में आसानी होगी. OPPO इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट तसलीम आरिफ के अनुसार भारत में R&D centre बनाए जाने से भारत के बाजार में जल्द से जल्द बेहतरीन फोन लाए जा सकेंगे. इससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धियों को कड़ी चुनौती देने में भी आसानी होगी.
देश के लोगों की जरूरत के अनुरूप विकसित होंगे उत्पाद
OPPO इंडिया हैदराबाद में बनने वाले इस R&D centre के लिए भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी व अन्य से युवाओं को लेगी. इस R&D centre को स्थापित करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य यह है कि वो देश के लोगों की जरूरतों के अनुरूप यहीं पर उत्पादों को विकसित कर सके.