Mitali Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन (Mohammad Nurul Islam Sujon) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच 'मिताली एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई. दोनों देशों के बीच यह तीसरी यात्री ट्रेन है जिसे आज नई दिल्ली में रेल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए, रेल मंत्री ने 'मिताली एक्सप्रेस' (Mitali Express) को दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करने में "एक और मील का पत्थर" कहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

रेलमंत्री ने कहा मील का पत्थर

रेलमंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हमारी साझा विरासत, हमारे साझा वर्तमान और हमारे साझा भविष्य पर आधारित है. दोनों देशों में हमारे पास जो विकास है वह आज दोनों देशों के बीच सभी स्तरों पर मधुर मित्रता से बहुत तेजी से बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा, "मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने, इस बंधन को मजबूत करने, इस रिश्ते को सुधारने में एक और मील का पत्थर साबित होगी."

 

रेलमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पड़ोसी देश को दी सहायता को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत ने लगभग 4,000 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाया था. यह दोनों देशों के बीच दोस्ती में एक और छोटा सा योगदान था.

बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन ने इस अवसर पर बोलते हुए उन भारतीय सैनिकों को याद किया जिन्होंने बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रेलवे द्वारा जारी किया गया ट्रेन (Mitali Express) का टाइम टेबल

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी. नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 11:45 बजे (आईएसटी) रवाना होगी. यह ट्रेन हल्दीबाड़ी (भारत) 12.55 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी और हल्दीबाड़ी से 13.05 बजे (आईएसटी) प्रस्थान करेगी. 

यह ट्रेन चिलाहाटी (बांग्लादेश) 13.55 बजे (बीएसटी) पहुंचेगी और चिलाहाटी से 14.25 बजे (बीएसटी) रवाना होकर ढाका छावनी (बीएसटी) 22:30 बजे पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन संख्या 13131 ढाका छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी 07:15 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी.