Delhi Metro services on Independence Day 2023: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. DMRC ने 14 और 15 अगस्त को मेट्रो के समय में कुछ बदलाव किया है. इसके साथ ही मेट्रो की पार्किंग को लेकर भी ट्वीट किया गया है. तो चलिए जानते हैं पूरी डीटेल..

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर बताया कि सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे शुरू होगी.  इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी. 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

15 अगस्त को कई जगहों पर धारा 144 लागू

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला पर कई प्रोग्राम का आयोजन होता है. इसलिए आस पास के इलाके में सुरक्षा का लिहाज से लाल किला, राजघाट और इसके आसापास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. इसके साथ ही इस दिन आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी बढ़ा दी जाएगी.