Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसे जानने के बाद रेल यात्रियों को निराश होना पड़ सकता है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कोहरे की वजह से को ध्यान में 4 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण रेल यात्री और रेल संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रद्द की जाने वाली 4 ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

28 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये 4 ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बक्सर से बनारस के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03649, बक्सर-बनारस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.

2. बनारस से बक्सर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03650, बनारस-बक्सर स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.

3. वाराणसी से बरकाकाना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03360, वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.

4. बरकाकाना से वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03359, बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.

पहले भी कैंसिल की जा चुकी हैं कई ट्रेनें

बताते चलें कि भारतीय रेल इससे पहले भी उत्तर भारत में चलने वाले कई ट्रेनों को कोहरे (Dense Fog) की वजह से ही 3 महीनों के लिए रद्द कर चुकी है. कोहरे की वजह से जिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, उसका सबसे बुरा असर उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर के लोगों पर पड़ रहा है. इसके अलावा जो ट्रेनें चल रही हैं, वे भी कोहरे की वजह से घंटों लेट अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं.