रेलवे के लखनऊ मंडल में बिन्दौरा से सरजू रेल खंड की डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मरम्मत के काम के चलते 21 अक्टूबर को पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसक चलते इस रूट से चलने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव

रेलवे की ओर से आनंद विहार टर्मिनल से 20 अक्टूबर को चलने वाली आनंद विहार - बापू धाम मोतीहारी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोजा- सीतापुर - बुढवल- गोण्डा की बजाए रोजा - लखनऊ - फैजाबाद- मनकापुर हो कर चलाया जाएगा.

अमतसर से 20 अक्टूबर को चली अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोजा- सीतापुर - गोण्डा की बजाए लखनऊ - फैजाबाद- मनकापुर हो कर चलाया जाएगा.

 

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 20 अक्टूबर को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गोरखपुर एक्सप्रेस को बाराबंकी- फैजाबाद- अयोध्या - मनकापुर हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.