रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लाॅक लिए जाने से लखनऊ हो कर जाने वाली गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे के लखनऊ मंडल में बिन्दौरा से सरजू रेल खंड की डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मरम्मत के काम के चलते 21 अक्टूबर को पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है.
रेलवे के लखनऊ मंडल में बिन्दौरा से सरजू रेल खंड की डाउन लाइन पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मरम्मत के काम के चलते 21 अक्टूबर को पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसक चलते इस रूट से चलने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव
रेलवे की ओर से आनंद विहार टर्मिनल से 20 अक्टूबर को चलने वाली आनंद विहार - बापू धाम मोतीहारी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोजा- सीतापुर - बुढवल- गोण्डा की बजाए रोजा - लखनऊ - फैजाबाद- मनकापुर हो कर चलाया जाएगा.
अमतसर से 20 अक्टूबर को चली अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रोजा- सीतापुर - गोण्डा की बजाए लखनऊ - फैजाबाद- मनकापुर हो कर चलाया जाएगा.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 20 अक्टूबर को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गोरखपुर एक्सप्रेस को बाराबंकी- फैजाबाद- अयोध्या - मनकापुर हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.