महाकुंभ 2025 में चलेगी 3000 स्पेशल ट्रेन, रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिलेंगी की ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुम्भ -2025 की तैयारियों का जायजा लिया है. रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल ने महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज क्षेत्र में महाकुम्भ-2025 के लिए की जा रही तयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रयागराज में सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं महाकुंभ -2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया, इसके बाद झूंसी स्टेशन के पास गंगा नदी पर प्रयागराज –वाराणसी रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बने नए ब्रिज संख्या -111 का निरीक्षण किया. महाकुंभ -2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी. पिछले कुम्भ मेले में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया था.
रेगुलर गाड़ियों में दोनों तरफ लगाया जाएगा इंजन, मेमू ट्रेन का होगा इंतजाम
महाकुंभ -2025 के रेगुलर गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाया जाएगा जिससे समय की बचत होगी. वहीं, छोटी दूरी के लिए बड़ी संख्या में मेमू ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है. बनारस से प्रयागराज के बीच दोहरीकरण किया गया है, इसी खंड में गंगा नदी पर 100 वर्ष बाद नया ब्रिज बनाया गया है. साथ ही फाफामऊ-जंघई के मध्य दोहरीकरण होने से ट्रेन परिचालन क्षमता में वृद्धि हुयी है. महाकुंभ -2025 के दौरान बेहतर सुविधाओं के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 43 स्थायी होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है.
वेटिंग रूम समेत इन व्यवस्थाओं का लिया जायजा
केंद्रीय रेल मंत्री ने पैसेंजर वेटिंग रूम में खाने-पीने, लाइट्स, पानी की व्यवस्था, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा. महाकुंभ -2025 के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास योजना पर जानकारी ली. इसके साथ स्टेशन पर यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना और अन्य विभागों से समन्वय की कार्यप्रणाली पर भी जानकारी ली.
रैपिड एक्शन टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम के कर्मचारियों से की बातचीत
अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रेस्पोंस टीम और फायर फाइटिंग टीम के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को परखा, और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए . स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रिस्पांस टीम और फायर फाइटिंग टीम की व्यवस्था की गयी है.
आपात स्थति के लिए सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या -3 के निकट एवं सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निकट रैपिड एक्शन टीम टीम तैनात रहेगी. रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 20 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24x7 तैयार रहेंगी.