ट्रेन-घरेलू उड़ान के बाद अब दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारी, इसी महीने हो सकता है ऐलान
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगु सिंह ने मेट्रो की तैयारियों की समीक्षा की.
लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के चौथे चरण में जीवन फिर से पटरियों पर लौटने लगा है. सरकार ने पहले ट्रेन चलाने का फैसला लिया था. उसके बाद घरेलू उड़ान सर्विस शुरू करने का ऐलान. और अब मेट्रो ट्रेन (Metro Train) दौड़ाने की प्लानिंग की जा रही है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सर्विस को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते मेट्रो को सफर के लिए नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. इसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं. सरकार कभी भी मेट्रो ट्रेन शुरू करने का ऐलान कर सकती है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगु सिंह ने मेट्रो की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने खैबर पास और शास्त्री पार्क डिपो का निरीक्षण किया. डॉ. सिंह ने वहां काम रहे स्टाफ से भी बातचीत की और किए जा रहे काम पर प्रसन्नता जाहिर की.
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में मेट्रो ट्रेन मई में ही चलाने की तैयारी है. इस बात का ऐलान जल्द ही हो सकता है. डीएमआरसी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
25 मई उड़ान भरेंगे जहाज
सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का भी फैसला किया है. सीमित संख्या में शुरू हो रहीं इन उड़ानों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उड़ानों को यात्रा टाइम के हिसाब से 7 रूट्स में बांटा गया है. इनका न्यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम किराया 10,000 रुपये तय किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
1 जून से दौड़ेंगी ट्रेन
सरकार रेल (Indian Rail) और हवाई जहाज चलाने का पहले ही ऐलान कर चुकी है. 1 जून से 200 ट्रेन चलाई जाएंगी. इनके लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई से शुरू हो चुकी है. खास बात ये है कि बुकिंग पहले ही दिन कुछ ही समय में 4 लाख से ज्यादा टिकट भी बुक हो गए. रेल मंत्रालय ने ट्रेन चलाने और ट्रेन में सफर करने के नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले रिजर्वेशन कराया जा सकता है. रिजर्वेशन ऑनलाइन ही होगा.