भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस साल सर्दियों के मौसम के लिए खास तैयारी की है. इस साल अगर कोहरे के चलते आपकी ट्रेन एक तय समय से अधिक लेट होती है तो आपके फोन पर ट्रेन की लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने के संभावित समय का मैसेज आएगा. इस व्यवस्था से यात्रियों को ट्रेन आने के समय पर ही स्टेशन पहुंचने में मदद मिलेगी. वहीं यात्रियों को ठंड भरी रात में प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार नहीं करना होगा.

अपना फोन नम्बर अपडेट कराएं
रेलवे आपको सर्दियों में ट्रेन लेट होने पर सूचना भेज सके इसके लिए जरूरी है कि आप टिकट बुक कराते समय अपने मोबाइल नम्बर की जानकारी रिजर्वेशन फॉर्म में दें. आपके मोबाइल नम्बर को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा जिससे आपको हर आवश्यक मैसेज भेजा जा सकेगा.
 
रात में होगी पेट्रोलिंग
ट्रेनों को समय से चलाने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. सर्दियों में रात 11 बजे से सुबह 07 बजे तक ट्रैक की निगरानी के लिए खास पेट्रोलिंग व्यवस्था की गई है. वहीं सभी सिग्नलों को फिर से पेंट किया गया है ताकि ये कोहरे में भी सही से नजर आएं.
 
ट्रेनों में लगाई गई फॉग सेफ डिवाइस
ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई गई है. इसके जरिए इंजन के पायलट तक सिग्नल की जानकारी ऑडियो और वीडियो माध्यमों से आसानी से पहुंच सकेगी. इससे वो आसानी से ट्रेन को चलाने को लेकर फैसला ले सकेगा.