रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी रेलवे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों व रेलवे के बारे में आवश्यक जानकारी देने के लिए एक बड़ी सी LED video wall लगाई है. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग डिविजन में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन आता है. रेलवे ने इस एलईडी वीडियो वॉल को रेवेन्यू शेयरिंग आधार पर लगाया है. इस वीडियो वॉल में आम यात्रियों के लिए जानकारी के साथ ही विज्ञापन भी चलाए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैक का तेजी से हो रहा विद्युतिकरण

नॉर्ड फ्रंटियर रेलवे में ट्रैकों को विद्युतिकरण करने के लिए बड़े पैमाने पर वायर ट्रेन का प्रयोग हो रहा है. यह ट्रेन फिलहा जलपाईगुडी रोड रेलवे स्टेशन से बोनगईगांव रेलवे स्टेशन के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर बिछाने का काम कर रही है.

कटिहार मंडल के 50 साल पूरे

हाल ही में नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन ने 50 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर जोन की ओर से यहां गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.

पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला

रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19061/19062 साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के नम्बरों में एक जुलाई से परिवर्तन किया है. यह रेलगाड़ी एक जुलाई से 22975/22976 नम्बर से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस से चलने पर इस रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा. वहीं यह रेलगाड़ी जब रामनगर से चलेगी तो इस सुपरफास्ट रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा.