Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 से 26 जनवरी, 2025 के बीच महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. इस दौरान पूरे देश में भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज यहां आने वाले हैं. इसकी तैयारियों और पैसेंजर्स की सुविधाओं को पूरा करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त 1600 कर्मचारियों की मांग की है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने अन्य जोन को एक लेटर भारी भीड़ को मैनेज करने में सहायता की मांग की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी का प्रयागराज स्टेशन 2 रेलवे जोन - उत्तर मध्य रेलवे (NCR) और उत्तर पूर्वी रेलवे (NER) के अंतर्गत आता है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने इनके अवाला अन्य जोनों से महाकुंभ मेले की अवधि के दौरान सहातया के लिए बुकिंग क्लर्क, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों को भेजने के लिए कहा है. 

कहां कितने स्टाफ की जरूरत

रेलवे बोर्ड ने अपने लेटर में बताया कि NCR जोन को अतिरिक्त 1471 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की जरूरत है, वहीं NER जोन को वाणिज्यिक विभाग से 270 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की जरूरत है.

इन दिनों होती है सबसे अधिक भीड़

बता दें कि महाकुंभ 2025 के दौरान 6 प्रमुख स्नान दिन पौसा पूर्णिया, मकर संक्रांति, मौनी अमावश्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महा शिवरात्रि पड़ने वाले हैं. जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने कहा कि इन दिनों 100 फीसदी कर्मचारियों और अधिकारियों की आवश्यकता पड़ने वाली है. 

बोर्ड ने बताया कि मुख्य स्नान दिनों के अलावा बाकी सभी दिन करीब 30 फीसदी कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. ऐसे में महाकुंभ के दौरान कोई चूक न हो और मेले का आयोजन सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए जोनल रेलवे, NCR और NER को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. 

रेलवे चलाए 992 स्पेशल ट्रेन

बता दें कि महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने पहले ही 992 स्पेशल ट्रेनों को कुंभ मेले के दौरान चलाने का ऐलान कर दिया है. इन सभी स्पेशल ट्रेनों को चलाने के अलावा मंत्रालय ने पैसेंजर्स के लिए विभिन्न इंफ्रा और सुविधाओं को बनाने के लिए 933 करोड़ रुपये रखे हैं.