त्‍योहारी सीजन में अभी रेलवे पर यात्रियों का बोझ कुछ ज्‍यादा ही है. अपनी आरामदेह यात्रा के लिए रेल यात्री अंतिम समय में रेल यात्री कुछ पैसे अधिक देकर तत्‍काल में टिकट की बुकिंग करवाते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रेलवे के तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल टिकट में क्‍या फर्क होता है? तत्‍काल का कौन सा टिकट आपको सस्‍ता पड़ेगा? आइए, आज हम जानते हैं कि तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल टिकटों के बीच आखिरकार क्‍या फर्क है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तत्‍काल टिकट

कन्‍फर्म टिकट बुक करवाकर कौन नहीं चाहता कि रेल यात्रा आरामदेह हो. त्‍योहारी सीजन में तो वैसे भी रेजवे पर बोझ बढ़ जाता है. ऐसे में हम अपनी सुविधा के लिए तत्‍काल टिकट का सहारा लेते हैं. तत्‍काल टिकट आप यात्रा करने के एक दिन पहले बुक करवा सकते हैं. तत्‍काल के तहत आप AC क्‍लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से करवा सकते हैं जबकि स्‍लीपर क्‍लास की तत्‍काल टिकट बुकिंग 11 बजे सुबह से शुरू होती है. तत्‍काल टिकट आप ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से भी बुक करवा सकते हैं.

तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल टिकट में है ये अंतर

प्रीमियम तत्‍काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग बिल्‍कुल तत्‍काल टिकट की तरह ही है. हालांकि, इसके लिए आपको तत्‍काल टिकट से ज्‍यादा कीमत देनी होती है. तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल टिकट के बीच फर्क सिर्फ कीमत का है. प्रीमियम तत्‍काल कोटे की टिकटें जैसे-जैसे कम होती जाती हैं वैसे-वैसे उसकी कीमत भी बढ़ती जाती है.