IRCTC Tatkal Ticket Booking News: तत्काल टिकट (Tatkal Ticket ) बुक करने वालों की संख्या इन दिनों नॉर्मल से ज्यादा है. अधिकतर लोग मौजूदा समय में तत्काल में टिकट बुक करने का प्रयास कर रहे हैं. जून के महीने में गर्मी छुट्टी होने के कारण अधिकतर लोग फैमिली के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. इसके अलावा शादियों का सीजन होने के कारण इन दिनों जाने-आने वाले यात्रियों की संख्या नॉर्मल दिनों के मुकाबले अधिक देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप या आपके दोस्त या रिश्तेदार इन दिनों तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल टिकट लेते समय अगर समझदारी के साथ फॉर्म को नहीं भरा गया तो टिकट लेना काफ मुश्किल भरा काम हो सकता है. वहीं अगर थोड़ी सतर्कता के साथ टिकट की बुकिंग की जाए तो टिकट होने के चांस कई गुणा बढ़ जाते हैं. ऐसे में यहां आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

बड़े काम का है रेलवे का मास्टरलिस्ट फीचर

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे मास्टरलिस्ट फीचर को उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से आप यात्री और यात्रा का विवरण पहले से ही फॉर्म में भर सकेंगे. इसके बाद आप जब भी टिकट बुक करेंगे तो आपको अलग-अलग डिटेल्स नहीं भरनी होंगी. लिहाजा आपका तत्काल टिकट बस कुछ ही सेकेंड के अंदर कंफर्म हो जाएगा. बस आपको उस समय सावधानी के साथ अपने सभी काम को पूरा करना है.

ऐसे कर सकते हैं फटाफट टिकट बुक

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. 

इसके बाद My Account में जाकर My Profile पर क्लिक करना होगा. 

यहां आपको Add / Modify Master List का ऑप्शन शो हो जाएगा. 

यहां जाकर आप पहले से ही यात्रा करने वाले का नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ, खाना आदि की डिटेल्स भर सकते हैं. 

इसे भरकर आप नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर दें. 

इससे आपके एक पैसेंजर की मास्टर लिस्ट बन जाएगी. 

टिकट बुक करते समय My Saved Passenger(s) List पर जाकर इसे सीधे जोड़ा जा सकता है.