कर्नाटक चुनाव में वोट डालने जाना है घर? रेलवे ने किया तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानिए शेड्यूल
Special Trains for Karnataka Elections Voting: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 10 मई को मतदान होंगे. रेलवे ने इस मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. वहीं, कई ट्रेनों में अस्थाई कोच भी लगाए जाएंगे.
Special Trains for Karnataka Elections Voting: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है. बुधवार 10 मई को राज्य विधानसभा की 224 सीटों पर वोटिंग होगी. लोकतंत्र के त्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़ने का फैसला किया है. वहीं, कई रद्द और रीशेड्यूल हुई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेगी.
Karnataka Elections Trains: नौ और 10 मई को चलने वाली ट्रेनें
नौ मई 2023 को बेंगलुरु-बेलगावी स्पेशल ट्रेन (06585) सर एम विश्वेशवरैया टर्मिनल से रात आठ बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. ये अगले दिन यानी 10 मई 2023 को बेलगावी सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. 10 मई 2023 को वापसी में बेलगावी-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन (06586) बेलगावी से शाम पांच बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. ये अगले दिन यानी 11 मई 2023 को सुबह पांच बजे एम.विश्वेशवरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी. इस ट्रेन की केवल एक ही ट्रिप होगी.
Karnataka Elections: यशवंतपुर-मुरदेश्वर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
यशवंतपुर-मुरदेश्वर स्पेशल ट्रेन (06587) नौ मई 2023 को यशवंतपुर से रात 11 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी. ये मुरदेश्वर अगले दिन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन संख्या 06588 10 मई 2023 को मुरदेश्वर से दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. ये 11 मई 2023 को यशवंतपुर सुबह चार बजे पहुंचेगी. के.एस.आर बेंगलुरु-बिदार (06597) के.एस.आर बेंगलुरु से नौ मई 2023 को शाम पांच बजे रवाना हो गई है. ये ट्रेन 10 मई 2023 को अगले दिन सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में 10 मई 2023 को ट्रेन संख्या 06598 बिदार से रात आठ बजे रवाना होगी. ये अगले दिन एम विश्वेशवरैया टर्मिनल बेंगलुरु सुबह 11 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Karnataka Elections: इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अस्थाई कोच
मैसूर-बगलकोट (17307), बगलकोट-मैसूरु (17308) में एक जनरल सेंकड क्लास कोच जोड़ा जाएगा. केएसआर-बेंगलुरु-नांदेड़ (16593), नांदेड़-के.एस.आर बेंगलुरु (16594) में एक सेकंड क्लास स्लीपर कोच लगाया जाएगा. के.एस.आर बेंगलुरु-एसएस हुबली (12079) एसएस हुबली-के.एस.आर बेंगलुरु (12080) में एक सेकंड क्लास चेयर कार कोच होगा. वास्को-डा-गामा-यशवंतपुर (17309), यशवंतपुर- वास्को डा गामा (17310) में एक सेकंड क्लास स्लीपर कोच लगाया जाएगा. केएसआर बेंगलुरु-कारवर (16595) कारवर-के.एस.आर बेंगलुरु (16596) एक सेकंड क्लास स्लीपर कोच लगाया जाएगा.