Kannauj Railway Station Accident: 24 मजदूर घायल, 8 को आई हैं गंभीर चोटें, रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर मलबे में दब गए. स्लैब कास्टिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना में 24 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया.
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर मलबे में दब गए. स्लैब कास्टिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना में 24 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया. 8 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 16 मजदूरों को सामान्य चोटों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
रेलवे ने सिविल प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया है. इज्जत नगर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा और अन्य अधिकारियों द्वारा राहत-बचाव कार्य का नेतृत्व किया गया. दुर्घटना में घायल मजदूरों को रेलवे द्वारा Ex-Gratia राशि दी गई है. सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये के एक्स ग्रेशिया का भुगतान रेलवे द्वारा किया गया है.
इस घटना की जांच के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है, जो घटना के कारणों की गहन जांच करेगी. इस उच्चस्तरीय कमेटी में प्रमुख मुख्य इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/आर.एस.पी., प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सम्मिलित हैं.
रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में रेलवे डॉक्टरों की टीम स्थानीय चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ घायलों के उपचार में जुटी है. घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है और चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.