शिमला में है गर्मियों की छुट्टियां मनाने का प्लान, रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, इस रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Kalka-Shimla-Kalka Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में यदि हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने कंफर्म टिकट का इंतजाम कर दिया है. जानिए कालका-शिमला-कालका स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल.
Kalka-Shimla-Kalka Summer Special Train: सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही देश के कई इलाकों में गर्मी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियां हिल स्टेशन में मनाने के लिए लोग अभी से ट्रेनों में बुकिंग करने लगे हैं. गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन सभी की पसंदीदा डेस्टिनेशन होती है. खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की मनोरम वादियों में हर साल टूरिस्ट आते हैं. आप भी यदि ये गर्मियों की छुट्टियां हिमाचल प्रदेश में मनाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे ने आपके लिए कंफर्म टिकट का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा कालका से शिमला तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Kalka-Shimla Summer Special Train: कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
उत्तर रेलवे के मुताबिक काल्का-शिमला स्पेशल ट्रेन (04563) 12 अप्रैल से 15 जुलाई 2024 तक रोजाना कालका से सुबह 08.05 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन धर्मपुर हिमाचल प्रदेश सुबह 09.32 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के बाद 09.34 रवाना होगी. इसके बाद बारोग 10.02 बजे पहुंचकर 10.10 बजे रवाना होगी. कालका शिमला स्पेशल ट्रेन सोलन 10.20 बजे पहुंचकर 10.22 बजे रवाना होगी. ट्रेन कांडाघाट 10.59/11.01 बजे ,समर हिल 12.50/12.51 होते हुए शिमला दोपहर 01.05 बजे पहुंचेगी.
Shimla-Kalka Summer Special Train: शिमला कालका स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
शिमला-कालका स्पेशल ट्रेन (04564) वापसी में 12 अप्रैल 2024 से 15 जुलाई 2024 तक शिमला से शाम 04.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन समर हिल शाम 04.59 बजे पहुंचकर पांच बजे रवाना होगी. इसके बाद कांडाघाट 06.36 बजे पहुंचकर 06.38 बजे रवाना होगी. सोलन शाम 07.13 बजे पहुंचेगी और 07.15 बजे रवाना होगी. बारोग शाम 07.29 बजे पहुंचेगी और यहां पर आठ मिनट रुककर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी. धर्मपुर हिमाचल रात 08.02/08.04 बजे पहुंचकर कालका रात 09.40 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर रेलवे के मुताबिक शिमला-कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट क्लास, फर्स्ट क्लास कम सेकंड क्लास, विस्टाडोल कोच और जनरल चेयर कार कोच होंगे. टिकट, सीट की उपलब्धता से जुड़ी कोई भी जानकारी यात्री रेल मदद की हेल्पलाइन 139 और इंडियन रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in और NTES ऐप पर चेक कर सकते हैं.
06:38 PM IST