दिवाली का त्योहार दस्तक दे रहा है. फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. वहीं, पहले से ही चल रही ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की जा रही है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जा रही है. अब रेलवे ने दिवाली के मौके पर यात्रियों को सौगात देते हुए जोधपुर-पुणे के बीच दीपावली स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2024 से चार-चार फेरों में चलेगी.    

Jodhpur-Pune Special Train: 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी जोधपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25.10.24 से 15.11.24 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से शुक्रवार को 16.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन यानी शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04808, पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27.10.24 से 17.11.24 तक (04 ट्रिप) पुणे से रविवार को 00.30 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन सोमवार को सुबह 04.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

Jodhpur-Pune Special Train Time Table: जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टाइबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
जोधपुर   16.30 (शुक्रवार)
मेड़ता रोड 17.45 17.5
डेगाना 18.2 18.23
मकराना 18.55 18.57
कुचामन सिटी 19.1 19.12
नावा सिटी 19.28 19.3
फुलेरा 20.3 20.32
जयपुर 21.2 21.3
दुर्गापुरा 21.42 21.45
सवाई माधोपुर 23.3 23.5
कोटा 1.15 1.2
भवानी मंडी 2.28 2.3
रतलाम 5.25 5.35
वडोदरा 9.3 9.4
भरूच 10.33 10.35
सूरत 12.1 12.15
वापी 13.4 13.42
पालघर 15.5 15.52
बोईसर 16.55 17
पनवेल 18.45 18.5
लोणावला 21.4 21.43
चिंचवड 22.28 22.3
पुणे 23.10 (शनिवार)  

Pune-Jodhpur Special Train Time Table: पुणे-जोधपुर स्पेशल ट्रेन टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
पुणे   00.30 (रविवार)
चिंचवड 0.43 0.45
लोणावला 1.25 1.27
पनवेल 2.4 2.45
बोईसर 4.35 4.4
पालघर 5.28 5.3
वापी 6.48 6.5
सूरत 8.05 8.1
भरूच 9.2 9.22
वडोदरा 10.21 10.31
रतलाम 14.3 14.4
भवानी मंडी 17.13 17.15
कोटा 18.4 18.45
सवाई माधोपुर 20.25 20.45
दुर्गापुरा 22.47 22.5
जयपुर 23.1 23.2
फुलेरा 0.18 0.2
नावा सिटी 0.58 1
कुचामन सिटी 1.16 1.18
मकराना 1.32 1.34
डेगाना 2.06 2.08
मेड़ता रोड 2.4 2.45
जोधपुर 04.50 (सोमवार)  

रास्ते में दोनों तरफ ये ट्रेन मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, बसईरोड, पनवेल, लोणावला व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.