Jharkhand's first vistadome coach Train: झारखंड की विस्टाडोम कोच वाली पहली इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्धाटन मंगलवार को किया जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन और रांची के बीच चलेगी, जो यात्रियों को पर्वतीय और घने जंगल जैसी प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ यात्रा का एक नया अनुभव प्रदान करेगी. अधिकारी ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी. 

क्या है विस्टाडोम कोच?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्टाडोम दो शब्द- विस्टा और डोम से मिलकर बना है. विस्टा का अर्थ होता है परिदृश्य और डोम का अर्थ होता है गुंबद के आकार का. जिसका मतलब होता है गुंबद के आकार वाली ट्रेन से मनोरम परिदृश्यों को देखना. विस्टाडोम कोच अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों के मनोरम दृश्यों का आनंद प्रदान करने के लिए लगाए जाते हैं. इस तरह की ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं. 

सफर होगा सुहाना

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार ने बताया, "नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारदर्शी छत वाला विस्टाडोम कोच होगा, जो यात्रियों को यात्रा का एक नया अनुभव देगा. वे बरकाकाना जंक्शन और मेसरा के माध्यम से मार्ग पर सुरम्य दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. ट्रेन पर्वतीय क्षेत्रों, चार सुरंगों और खूबसूरत परिदृश्य वाले इलाके से गुजरेगी."

क्या होगा शेड्यूल

रेलवे के PRO पुष्कर राज ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बजकर पांच मिनट पर खुलेगी तथा दोपहर एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. राज ने बताया कि ट्रेन वहां से दोपहर दो बजे रवाना होगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी. अधिकारी ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई मार्ग के बजाय एक निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-तातीसिलवाई मार्ग से चलेगी. 

उन्होंने कहा कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस भी अगस्त के पहले सप्ताह से परिवर्तित मार्ग पर चल रही है क्योंकि सिद्धवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच भूस्खलन के बाद मेसरा के माध्यम से निर्धारित मार्ग यात्री ट्रेनों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि मेसरा के रास्ते केवल मालगाड़ियां ही चल रही हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें