Jharkhand Railway Track Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित रांगा घुट्टु गांव के पास ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बीते मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उपद्रवियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 40 मीटर दूर गिर गए हैं. घटना पोल संख्या 40/1 के निकट हुई, जिसके चलते रात के समय आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने भी इस धमाके की तेज आवाज सुनी.

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोडेड रेलगाड़ी खड़ी थी, जो ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी.

साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है, एनटीपीसी की विशेष रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां रेलवे ट्रैक टूट गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं, और संबंधित टीम भी आ रही है. हम यह देख रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण क्या हैं.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे कि इसमें किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था. हमारी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी और हम मिलकर इस मामले की जांच करेंगे. यदि कोई दोषी पाया गया, तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान में मिली बम विस्फोट की धमकी

राजस्थान में कई जगहों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी वाला कथित पत्र मिलने के बाद पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित धमकी वाला पत्र मिला. उन्होंने बताया कि पत्र भेजने वाले ने दो नवंबर को राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धार्मिक स्थलों में बम विस्फोट की धमकी दी है. हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि लिफाफे में बंद पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया. स्थानीय पुलिस को शाम को इसकी सूचना मिली. 

इन जगहों पर बम विस्फोट की धमकी

उन्होंने बताया, "पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर को बम से उड़ा दिया जाएगा." इसके साथ ही दो नवंबर को राजस्थान व मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों में बम विस्फोट की धमकी दी गई है.