भारतीय रेलवे (Indian Railways) मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर रही है.  ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 रूटों पर चलाई जा रही हैं. सोमवार को शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in से टिकटों की बुकिंग शुरू की जानी थी लेकिन तकनीकी कारणों के चलते लगभग 6 बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकी. बुकिंग शुरू होने के बाद रात 9.15 बजे तक  करीब 30 हजार टिकट बुक किए गए. जबकि सुबह तक 54 हजार से ज्यादा टिकट बुक कर लिए गए.  ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

रेलवे पहले दिन 8 ट्रेनें चला रहा है

रेलवे ट्रेन सेवा शुरू किए जाने के पहले दिन देश के अलग अलग हिस्सों से 8 ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर रहा है. आज ये ट्रेनें चलाई जाएंगी.

  • हावड़ा-नई दिल्ली.  5:05pm
  • राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली   7:20pm
  • नई दिल्ली -डिब्रुगढ़.  4:45pm
  • नई दिल्ली -बैंगलुरु   9:15pm
  • बैंगलुरु-नई दिल्ली   8:30pm
  • नई दिल्ली-बिलासपुर  4:00pm
  • मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली.   5:30pm
  • अहमदबाद-नई दिल्ली.  6:20pm

ट्रेनें हुईं फुल

नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलाई जा रही ट्रेन संख्या 02424 ट्रेन में कानपुर तक सीटें भर चुकी हैं. किसी भी क्लास में सीट नहीं है. वहीं डिब्रुगढ़ जाने के लिए भी इस ट्रेन 02442 में सीटें भर चुकी हैं. वहीं नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे चलाई जा रही ट्रेन भी पूरी तरह से फुल हो चुकी है.    नई दिल्ली से बंगलुरू के लिए चलाई गाड़ी संख्या 02492 में भी बुकिंग रीग्रेट हो चुकी है.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें

 

फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

रेलवे ने ई टिकट पा चुके यात्रियों से कहा है कि वे अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) जरूर डाउनलोड कर लें. यात्रियों के लिए ये ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है. अगर कोई यात्री इस ऐप को डाउनलोड नहीं करता है तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है. रेल मंत्रालय (Railway ministry) की ओर से दो लिंक भी जारी किए गए हैं जिनके जरिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.