प्राइवेट ट्रेन Humsafar Express इस महीने से इन दो शहरों के बीच चलेगी, IRCTC की तीसरी ट्रेन
Private train Humsafar Express: आईआरसीटीसी (IRCTC) की तीसरी प्राइवेट ट्रेन बहुत जल्द ही अपनी सेवा शुरू करेगी. इससे पहले आईआरसीटीसी देश में दो प्राइवेट ट्रेन-लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेसस ट्रेन चला रही है.
Private train Humsafar Express: बजट 2020 में सरकार ने और नई प्राइवेट ट्रेन (Private trains) चलाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में अब एक नई प्राइवेट ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) इसी महीने यानी फरवरी 2020 से ही वाराणसी (Varanasi) और इन्दौर (Indore) के बीच चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. दो दिन यह ट्रेन लखनऊ (Lucknow) होते हुए और एक दिन प्रयागराज (Prayagraj) होते हुए चलेगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) की तीसरी प्राइवेट ट्रेन बहुत जल्द ही अपनी सेवा शुरू करेगी. इससे पहले आईआरसीटीसी देश में दो प्राइवेट ट्रेन-लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेसस ट्रेन चला रही है.
आईआरसीटीसी की तीसरी प्राइवेट ट्रेन में रेक भारतीय रेलवे के हमसफर एक्सप्रेस की रेक की तरह होगी. कंपनी की यह पहली प्राइवेट ट्रेन होगी जिसमें स्लीपर कोच (Sleeper Coach) भी लगे होंगे. इसमें चेयरकार कोच नहीं होंगे. खबरों की मानें तो यह प्राइवेट हमसफर ट्रे्न 20 फरवरी 2020 से चलाई जा सकती है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) का हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन असल में प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन है, जो लंबी दूरी में रातभर के सफर के लिए है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि देश में प्राइवेट ट्रेन चलाने में देश और दुनिया की दो दर्जन से अधिक कंपनियां रुचि दिखा रही हैं. बड़ी कंपनियों में global majors Alstom Transport, Macquarie, Bombardier और Siemens AG जैसी कंपनियों ने भी रुचि दिखाई है. घरेलू कंपनियों में टाटा ग्रुप ने भी प्राइवेट ट्रेन चलाने में रुचि दिखाई है. करीब 150 प्राइवेट ट्रेन को चलाने की तैयारियां चल रही हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 100 इंडियन रेलवे के रूट पर 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए करीब 22500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी. प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के किराये में किसी भी कैटेगरी के पैसेंजर को कोई छूट नहीं मिलती है. तेजस एक्सप्रेस के लेट से चलने पर पैसेंजर्स को मुआवजा मिलने का भी प्रावधान है.