IRCTC website Down: भारतीय रेलवे देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बडे़ साधनों में से एक है और ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC इकलौता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. लेकिन सोमवार को करोड़ों IRCTC यूजर्स अपना ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट ठप पड़ गई है. इस कारण से लोगों टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग जैसी कोई सर्विस नहीं मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो तत्काल टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं. तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के साथ ही आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया.  

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अगले 1 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होगी. IRCTC ने यूजर्स को कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा कहा है. टिकट कैंसिलेशन. TDR फाइल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल किया जा सकता है.