IRCTC ने फिर किया यूजर्स को परेशान! तत्काल बुकिंग के वक्त डेढ़ घंटे ठप रही वेबसाइट, नहीं हुआ कोई काम
IRCTC website Down: गुरुवार को करोड़ों IRCTC यूजर्स अपना ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट ठप पड़ गई है.
IRCTC website Down: भारतीय रेलवे देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बडे़ साधनों में से एक है और ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC इकलौता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. लेकिन गुरुवार को करोड़ों IRCTC यूजर्स अपना ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट ठप पड़ गई है. इस कारण से लोगों टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग जैसी कोई सर्विस नहीं मिल रही है. इस महीने ये दूसरी बार IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है.
क्यों ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है. IRCTC ने यूजर्स को कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा कहा है. टिकट कैंसिलेशन. TDR फाइल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल किया जा सकता है.
IRCTC ने बताई पूरी बात
IRCTC ने बताया कि सुबह 10.01 बजे से लेकर 10.40 बजे तक और 10.51 बजे से 11.23 बजे तक NGeT सिस्टम में तकनीकी खराबी बनी रही. हालांकि, इस दौरान पूरे देश में PRS काउंटरों पर रिजर्व टिकट मौजूद थे.