IRCTC Website Down: IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर से ठप्प पड़ गई है.  वेबसाइट के साथ साथ मोबाइल ऐप भी काम नही कर रहे हैं. इस कारण टिकट बुक करने मे  यात्री फिर परेशान हो रहे हैं. वेबसाइट करीब 11.30 बजे से डाउन है. हालांकि, कुछ वक्त बाद इसे रीस्टोर कर दिया गया था. इसके बाद यात्री सोशल मीडिया का रुख कर अपनी परेशानी को साझा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यात्री इसकी शिकायत कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों में ये तीसरा मौका है जब यात्रियों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

कैंसिलेशन, TDR के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट के मुताबिक बुकिंग और कैंसिलेशन एक घंटे तक उपलब्ध नहीं था. हालांकि, कुछ वक्त के बाद इसे रिस्टोर कर दिया गया है. वेबसाइट में कहा गया है कि कैंसिलेशन या TDR फाइल करने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर 146,0804464799 और 080357499 पर संपर्क कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट इससे पहले नौ दिसंबर, 26 दिसंबर और 31 दिसंबर 2024 को वेबसाइट ठप्प होने के कारण यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. वहीं, 11 जनवरी को भी वेबसाइट कई वक्त तक डाउन रही थी.   

खबर अपडेट हो रही है.