IRCTC Vrat ki Thali: माता के भक्तों के लिए शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जहां वे सफर के दौरान व्रत स्पेशल थाली मंगा सकते हैं. रेलवे ने बताया कि 400 से अधिक स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने रविवार को एक स्पेशल मेन्यू की घोषणा की है. रेल मंत्रालय ने बताया कि पैसेंजर्स को 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ये व्रत स्पेशल थाली की सुविधा मिलती रहेगी. पैसेंजर्स अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान ये व्रत स्पेशल थाली 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप से ऑर्डर से कर सकते हैं. इसके अलावा आप irctc.co.in पर विजिट कर सकते हैं या 1323 पर कॉल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

यहां चेक करें पूरा मेन्यू

  • साबूदाना खिचड़ी और मखमली पनीर मिनी थाली- ₹279 
  • साबूदाना खिचड़ी  और मलाई कोफ्ता करी मिनी थाली - ₹289
  • साबूदाना खिचड़ी, दही - ₹229
  • साबूदाना पराठा (2 पीस) और मखमली पनीर मिनी थाली - ₹299
  • साबूदाना पराठा (2 पीस) और मलाई कोफ्ता करी मिनी थाली - ₹309
  • साबूदाना पराठा, दही - ₹229
  • साबूदाना आलू पराठा (2 पीस) और मखमली पनीर मिनी थाली - ₹279
  • साबूदाना आलू पराठा (2 पीस) और मलाई कोफ्ता करी मिनी थाली - ₹289
  • साबूदाना आलू पराठा, दही - ₹229
  • आलू चाप (5 पीस), इमली चटनी  और दही - ₹229
  • साबूदाना टिक्की (4 पीस) और दही - ₹209
  • सीताफल खीर (100 ग्राम) - ₹99
  • सीताफल खीर (500 ग्राम) - ₹459
  • पनीर मखमली (500 ग्राम) - ₹399
  • मलाई कोफ्ता (500 ग्राम) - ₹459
  • सिंघाड़ा आलू पराठा (3 पीस) - ₹199

इन खानों का भी ले सकते हैं लुत्फ

IRCTC ने एक सर्कुलर में बताया कि इन खानों के अलावा पैंसेजर्स और भी कई सारे खाने के चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना वडा, उपवास प्लेटर, स्वीट लस्सी, रबड़ी, बासुंदी, साबूदाना खिचड़ी और दही, जैन अंगूर रबड़ी, नवरात्रि स्पेशल थाली और फलाहार थाली आदि शामिल है.