Vaishno Devi Tour Package: IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, सिर्फ 8 हजार में माता वैष्णो देवी के होंगे दर्शन, जानिए पूरी डिटेल
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी सस्ते में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी.
IRCTC Vaishno Tour Devi Package 2023: भारतीय रेल समय-समय पर यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता रहता है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आप भारत के अलग-अलग मंदिरों या धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे एक टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप केवल 8000 रुपये में वैष्णो देवी घूम सकते हैं. इस पैकेज में भारतीय रेलवे (Indian Railways Tour Packages)की तरफ से आपको रहने-खाने की सुविधा मिलेगी.
हर गुरुवार को कर सकते हैं यात्रा इस टूर पैकेज के बारे में भारतीय रेलवे ने बताया है कि आपको माता वैष्णो देवी और कटरा घूमने का अवसर मिलेगा. आप हर गुरुवार इस ट्रेन के द्वारा यात्रा कर सकते हैं. इसमें यात्री थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी इस टूर पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है. रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि अब आप 8300 रुपये में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं.बोर्डिंग-डीबोर्डिंग प्वाइंट - इस ट्रेन की बोर्डिंग वाराणसी होगी और डीबोर्डिंग प्वाइंट जौनपुर - सुल्तानपुर - लखनऊ
पैकेज का नाम - इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi है. ट्रेन नंबर- इस ट्रेन का नंबर 12237/12238 है. फ्री रहना और खाना इस पैकेज में यात्रियों को मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा मिलेगी. आपको 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर भी आपको रेलवे की ओर से मिलेंगे. कितना देना होगा किराया- सिंगल ऑक्युपेंसी- 14270 रुपये प्रति व्यक्ति
- डबल ऑक्युपेंसी- 9285 रुपये प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 8375 रुपये प्रति व्यक्ति
- बच्चों को 5 से 11 वर्ष तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 7275 रुपये
- चाइल्ड विदाउट बेड के लिए 6780 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा