IRCTC's Vaishno Devi tour package at just Rs 3,515:  जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी में दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लोग आते हैं. यदि, आप कम बजट में वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप मात्र 3,515 रुपए में माता रानी के दर्शन कर सकते हैं. पैकेज में रेलवे से यात्रा के अलावा ब्रेकफास्ट और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

   

थर्ड ए.सी कोच में करेंगे सफर

 

आईआरसीटीसी द्वारा माता वैष्णो देवी का टूर पैकेज द रात और तीन दिन का है. ये पैकेज नई दिल्ली से रोजाना शाम शुरू होता है. यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना होगा. यहां से शाम सात बजकर पांच मिनट पर श्री शक्ति ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी. ये अगले दिन सुबह छह बजकर 10 मिनट में कटरा पहुंचेगी. पैकेज में आपको थर्ड एसी कोच का टिकट मिलेगा. कटरा पहुंचने के बाद आपको एसी डॉरमेटरी में चेक इन करना होगा. यहां पर आप नहा-धोकर कपड़े चेंज कर सकते हैं. आपको यहां पर ब्रेकफास्ट मिलेगा. ध्यान रहे कि आपको टावल, नहाने का सामान, लॉकर के लिए लॉक खुद लाने होंगे. 

ऐसा होगा दूसरे दिन का कार्यक्रम

ब्रेकफास्ट के बाद आपको बाणगंगा ड्रॉप किया जाएगा. यहां से आपको वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जाना होगा. दर्शन के बाद आपको दोबारा बाणगंगा से ही पिक किया जाएगा और शाम को गेस्ट हाउस में वापस छोड़ दिया जाएगा. आप अपनी ए.सी डॉरमेट्री में आराम कर सकते हैं. इसके बाद रात 10 बजकर 15 मिनट पर आपको चेक आउट करना होगा. रात 11 बजे श्री शक्ति ट्रेन से वापस दिल्ली आएंगे. तीसरे दिन सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आप नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाएंगे और आपका टूर खत्म हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको केवल ब्रेकफास्ट ही मिलेगा. लंच और डिनर के पैसे आपको अलग से देने होंगे. आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी के ऑफिस से भी बुकिंग कर सकते हैं. ट्रेन आठ टनल और 29 छोटे ब्रिज से होकर गुजरेगी. आपको अपने साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरी सरकारी आईडी लानी होगी.