द्वारका को चार धाम में से एक माना जाता है. ये भगवान श्रीकृष्‍ण की कर्म भूमि कही जाती है. अगर आप भगवान श्रीकृष्‍ण की इस धर्मनगरी में जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार एयर पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज मात्र 28,500 रुपए से शुरू है, जिसमें आपको द्वारका समेत गुजरात की तमाम जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्‍लान कर रहे हैं, तो इस पैकेज को चुन सकते हैं. यहां जानिए इस पैकेज की डिटेल्‍स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 रात और 7 दिनों का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है Saurashtra with Statue of Unity (SHA27).  इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिनों में गुजरात की तमाम जगहों की सैर कराई जाएगी. इसे बुक कराने वाले लोग 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच इस ट्रिप का आनंद लेंगे. टूर पैकेज पहले आओ और पहले पाओ के नियम पर आधारित होगा. गुजरात जाने के लिए आपको हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी होगी.

https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.