IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी टूरिस्टों और धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए कई सारे टूर पैकेज पेश करती रहती है. अगर आप भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC के टूर पैकेज का आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज में आप काशी विश्वेनाथ के साथ मां विंध्यवासिनी के भी दर्शन कर सकते हैं. इस सस्ते टूर पैकेज के जरिए श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर और मां विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

5 दिन और 4 रात का है यह टूर पैकेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC का यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात है जिसके जरिए श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर और मां विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम Kashi & Maa Vindhyavasini Darshan (SCBSR11) है. इस टूर पैकेज में यात्रा ट्रेन के जरिए होगी. इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी IRCTC ने ट्वीट के जरिये दी है. पैकेज में श्रद्धालु थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा कर सकेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआतहर गुरुवार दुर्ग से होगी. IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह इसमें भी आपके रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टूर पैकेज का किराया और बुकिंग

इस टूर पैकेज में कंफर्ट क्लास में तीन लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 85,00 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं,स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6400 रुपये और 4 से 6 लोगों के ग्रुप के लिए कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 8330 रुपये देने होंगे. जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6235 रुपये का किराया देना होगा. 

इस टूर पैकेज में वाराणसी और विंध्याचल का एरिया कवर होगा और यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. इस टूर पैकेज की यात्रा हर गुरुवार को होगी. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी और इसकी बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए कर सकते हैं.