South India Tour Packages: अगर आप भी कई दिनों से दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे और आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, IRCTC दक्षिण भारत घूमने का बेहतरीन टूप पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है. इस पैकेज के तहत आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै की यात्रा कराई जाएगी. इसकी बुकिंग सिर्फ 13900 रुपये से शुरू हो रही है. इस पैकेज में आपको खाने, ठहरने और वहां घूमने की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं इस पैकेज की खास जानकारी.      

ये रहा पूरा प्‍लान पैकेज का नाम: इस पैकेज का नाम साउथ इंडिया डिवाइन एक्सप्रेस राजकोट (WZSD10) है. कहां घुमाया जाएगा इस पैकेज में आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, मदुरै और रामेश्वरम  घुमाया जाएगा. कितने दिन का रहेगा टूर यह टूर 8 रात और 9 दिन का होगा. टूर शुरु होने की तारीख 24 जनवरी 2022 खाने में क्या मिलेगा इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. ट्रेन की क्लास टूर पैकेज में स्लीपर और थर्ड एसी में यात्रा कर सकते हैं. बोर्डिंग प्लेस राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे रेलवे स्टेशन जानें क्या है टिकट किराया इस पैकेज की शुरुआत महज 13,900 रुपये से शुरू हो रही है. अगर आप SL स्टैंडर्ड कैटेगरी का पैकेज लेंगे तो आपको 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा. वहीं अगर आप थर्ड एसी कैटेगरी का पैकेज लेंगे तो 23800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. ऐसे करा सकते हैं बुकिंग IRCTC टूर पैकेज के लिए  आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के ऑफिस या सुविधा केंद्र पर भी बुकिंग करा सकते हैं.