IRCTC केरल घूमने के लिए लाया ये आकर्षक टूर पैकेज, जानिए क्या हैं फीचर
अगर आप केरल घूमने जाने का प्लान बना रह हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC केरल के लिए एक आकर्षक टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम Celestial Kerala रखा गया है. यह टूर पैकेज 05 रात और 06 दिन का होगा.
अगर आप केरल घूमने जाने का प्लान बना रह हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC केरल के लिए एक आकर्षक टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम Celestial Kerala रखा गया है. यह टूर पैकेज 05 रात और 06 दिन का होगा.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
इस पैकेज के तहत टूर मुंबई से शुरू होगा. मुंबई से टूर शुरू होने के बाद यात्रियों को कोचीन और मुन्नार घुमाया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को थेक्कडी और कुमारकोम घुमाते हुए वापस कोचीन ले जाया जा सकेगा. कोचीन से पर्यटकों को मुंबई ले जाया जाएगा.
यह होगा शिड्यूल
यह टूर पैकेज 21 सितम्बर से 19 अक्टूबर 2019 तक चलेगा. पर्यटकों को मुंबई से सुबह 10.45 बजे गो एयर की फ्लाइट G8 347 से कोची ले जाया जाएगा. यह फ्लाइट 12.55 बजे कोची पहुंचेगी. वापसी में कोची से गो एयर की उड़ान संख्या G8 345 से रात 80.5 बजे पर्यटकों को रवाना किया जाएगा और यह उड़ान मुंबई में यात्रियों को रात 10.15 बजे छोड़ेगी.
ये होगा किराया
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस पैकेज के तहत पर्यटकों को रास्ते में पांचों दिन सुबह का नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा. दोपहर का खाना सिर्फ एक दिन दिया जाएगा. यात्रियों को घुमाने के लिए एसी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. सफर के दौरान IRCTC के मैनेजर को अधिकार होंगे कि वह रास्ते में किसी बुजुर्ग व्यक्ति को फ्लाइट में या बस में आगे की सीट दे सकता है.