IRCTC Tour Package : मात्र 5380 रुपए में मिल रहा 2 रात/3 दिन का टूर पैकेज, जानिए कहां-कहां घूमने को मिलेगा
IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. ये पैकेज बहुत ही किफायती दामों में है. अगर आप इसे बुक कराना चाहते हैं, तो देर न करें.
अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो इंडियन रेलवे आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. ये पैकेज बहुत ही किफायती दामों में है. 2 रात/3 दिन के इस पैकेज की शुरुआत मात्र 5380 रुपए से की गई है. पैकेज का नाम है UDAIPUR और कोड है (NJH081). अगर आप इसे बुक कराना चाहते हैं, तो देर न करें. जर्नी के लिए अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी डिटेल्स.
पहले दिन
इस पैकेज की शुरुआत उदयपुर से होगी. यानी आपको उदयपुर तक अपने साधन से पहुंचना होगा. पहले दिन आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल जहां से भी आप चाहें, वहां से आपको पिक किया जाएगा. इसके बाद आपको सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और बोट राइडिंग के लिए फतेह सागर लेक ले जाया जाएगा. इसके बाद आपको रात भर के लिए एक होटल में ठहराया जाएगा.
दूसरे दिन
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आपको एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वारा ले जाया जाएगा. तीनों जगहों पर घुमाने के बाद आपको वापस होटल में भेजा जाएगा और रातभर आप अपने होटल में स्टे करेंगे.
तीसरे दिन
तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद कुंभलगढ़ किला ले जाया जाएगा. इसके बाद आपको वापस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल जहां से भी आप चाहें, वहां ड्रॉप किया जाएगा.
https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.