यदि आप देश में धार्मिक स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का उपक्रम IRCTC खास प्लान लाया है. IRCTC की ओर से Bharat Darshan Special Tourist Train को 19 अगस्त से चलाया जाएगा. इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को सातों जोतिरलिंगों के दर्शन कराए जाएंगें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगा टूर पैकेज का नाम

IRCTC की ओर से इस टूर पैकेज का नाम SEVEN JYOTIRLING & STATUE OF UNITY YATRA (NZBD251) रखा गया है. इस खास टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश में वाराणसी से की जाएगी. इस ट्रेन में सभी ट्रेन में सभी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में सुबह का नाश्ता,  दोपहर का खाना और रात का खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इन तार्थस्थालों के होंगे दर्शन

IRCTC के इस सात जोतिरलिंगों के टूर पैकेज के तहत यात्रियों को आंकारेश्वर, उज्जैन, साबरमती, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर व घृष्णेश्वर मन्दिरों के दर्शन कराए जाएंगे.  

 

रास्ते में इस जगहों से की जा सकेगी बोर्डिंग

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा की शुरुआत वाराणसी से होगी लेकिन रास्ते में श्रद्धालु प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर व झांसी से बोडिंग कर सकेंगे. यह टूर पैकेज 19 अगस्त को शुरू हो कर 31 अगस्त को समाप्त होगा.

यह होगा शुल्क

इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए एक व्यस्क व्यक्ति को 12,285 रुपये का शुल्क देना होगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग किसी भी