IRCTC Special Offer: अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए खास टूर ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में कम खर्च पर आपको दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों समेत अन्य खूबसूरत जगहों की सैर कराई जाएगी. स्पेशल टूर 6 रात और 7 दिन का होगा. इस पूरे प्लान में कितना होगा खर्च और किन जगहों की कर सकते हैं सैर? चलिए जानते हैं...

कहां-कहां के होंगे दर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने स्पेशल चार्टर कोच रेल पैकेज लॉन्च किया है. इसमें तिरुपित बालाजी, महाबलिपुरम, कांचीपुरम और श्री कलाहस्ती का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन टूर पैकेज में थर्ड क्लास एसी में सफर होगा. अलग-अलग यात्री के लिए अलग-अलग चार्ज किया जाएगा. 

कितना लगेगा चार्ज

सिंगल व्यक्ति के लिए 26785 रुपए, दो शेयरिंग पर 21490 रुपए, ट्रिपल शेयरिंग 20545 रुपए लगेगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 18650 रुपए चार्ज किया जाएगा. बिना बेड के बच्चो के लिए 15865 रुपए चार्ज लगेगा. स्पेशल टूर की शुरुआत बिलासपुर से होगी, जोकि 28 मार्च से 3 अप्रैल तक है.

ट्रेन बोर्डिंग टाइमिंग

Bilaspur: 15:35 Hrs

Bhatapara- 16:13 Hrs

Tilda- 16:36 Hrs

Raipur-17:15 Hrs

Mahasamund- 18:28 Hrs

डिबोर्डिंग टाइमिंग

Mahasamund- 13.23 Hrs

Raipur-14:55 Hrs

Tilda-15:46 Hrs

Bhatapara-16:08 Hrs

Bilaspur- 17:25 Hrs

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

3AC क्लास ट्रेन का सफर

डिलक्स होटल में ठहरने की सुविधा

होटल में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा

ट्रेन में ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच मिलेगा

तिरुपति दर्शन का शीघ्र दर्शन टिकट 

सभी तरह के सरकारी टैक्स

ट्रैवल इंश्योरेंस

IRCTC टूर मैनेजर

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें