दो नए रूटों पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का कितना होगा किराया? IRCTC ने तैयार किया प्लान
रेल मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी जाएंगी. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इस प्रीमियम ट्रेन का किराया शताब्दी के किराए से कुछ अधिक होगा.
रेल मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी जाएंगी. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. इस प्रीमियम ट्रेन का किराया शताब्दी के किराए से कुछ अधिक होगा. इस ट्रेन के किराए को एक खास मॉडल के तहत तय किया जा रहा है.
शताब्दी ट्रेनों से ज्यादा होगा किराया
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस का किराया तय करने की पूरी जिम्मेदारी IRCTC के पास है. इस ट्रेन का बेसिक किराया शताब्दी से थोड़ा सा ज्यादा होगा. लेकिन इस ट्रेन में जिस तरह की सुविधाएं मिलेंगी उसके हिसाब से किराया कुछ खास अधिक नहीं होगा. वहीं तेजस एक्सप्रेस के किराए को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि ट्रेन की ज्यादातर सीटें भर जाएं . यात्रियों की मांग को देखते हुए आने वाले समय में किराए में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.
नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
IRCTC की तेजस ट्रेनों के किराए में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी. न तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट मिलेगी न हीं रेल कर्मचारियों के प्रिविलेज या ड्यूटी पास इस ट्रेन में चलेंगे. ऐसे में जो निर्धारित किराया होगा वो हर यात्री को देना होगा.
शताब्दी ट्रेनों जैसी ही प्रियॉरिटी मिलेगी
IRCTC की तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट पर शताब्दी ट्रेनों जैसी ही प्रियॉरिटी मिलेगी. इस ट्रेन का नम्बर बेहद खास होगा. वहीं इस ट्रेन का लाइव स्टेट्स NTES (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) पर देखा जा सकेगा.