जम्मू - कश्मीर घूमने के लिए IRCTC लाया ये टूर पैकेज, बेहद आकर्षक हैं फीचर
यदि आप जम्मू व कश्मीर घाटी की खूबसूरती का मजा लेने के लिए वहां घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे का उपक्रम IRCTC बेहद शानदार पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम “Paradise on Earth” दिया गया है.
यदि आप जम्मू व कश्मीर घाटी की खूबसूरती का मजा लेने के लिए वहां घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे का उपक्रम IRCTC बेहद शानदार पैकेज लाया है. इस पैकेज का नाम “Paradise on Earth” दिया गया है. इस पैकेज के तहत आपको जम्मू व कश्मीर की खूबसूरत घाटियों के साथ ही गुलमर्ग, सोनमर्ग व पहलगाम की खूबसरती देखने को मिलेगी.
09 दिनों का है ये टूर पैकेज
यह टूर पैकेज कुल 09 दिनों का है. यह टून पेकेज जम्मू से शुरू होगा. पहले दिन आपको कटरा श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन के साथ यात्रा शुरू होगी. इसके बाद आपको कटरा से श्रीनगर ले जाया जाएगा. श्रीनगर में आपको गुलमर्ग, सोनमर्ग व पहलगाम घुमाया जाएगा.
ये होगा इस टूर पैकेज का शुल्क
“Paradise on Earth” टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 21720 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोग हों तो प्रति व्यक्ति 19930 रुपये खर्च करने होंगे. यदि तीन लोग घूमने जा रहे हों तो आपको प्रति व्यक्ति 16590 रुपये खर्च करने होंगे. यदि आपके साथ कोई 05 से 11 साल का बच्चा है तो आपको उसके लिए बेड लेने पर 7310 रुपये टिकट के लिए देने होंगे. वहीं यदि बच्चे के लिए बेड नहीं चाहिए तो उसका टिकट 4340 रुपये होगा.
इस पैकेज के तहत ये हैं फीचर
इस टूर पैकेज के तहत आपको हाउस मोट में रहने को मिलेगा वहीं पहलगाम में बआपको किसी रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा. जम्मू में भी आपको किसी प्रीमियम श्रेणी के होटल में ठहराया जाएगा. यदि आपको डल झील में शिकारे में घूमना है तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.