वीकेंड में अगर आप कहीं आस-पास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत यात्रियों को वाघा बॉर्डर (WAGAH BORDER), जलियांवाला बाग (JALLIANWALA BAGH) और स्वर्ण मंदिर (GOLDEN TEMPLE) के दर्शन कराए जाएंगे. रेलवे विभाग Swarna Shatabdi EXpress के द्वारा यात्रियों को अमृतसर का सैर कराएगा. 20 दिसंबर को यह ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होगी. अगर आप भी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज ही अपना टिकट बुक करा लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन जगह के कराए जाएंगे दर्शन

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस पैकेज में आपको तीन जगह के दर्शन कराए जाएंगे. इस टूर पर आपको प्रति व्यक्ति चेयर कार कोच के लिए 6140 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं सरकारी कर्मचारी LTC सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

दो दिन की होगी यात्रा

बता दें कि यह एक रात और दो दिन की यात्रा होगी. यह यात्रा शुक्रवार शाम को शुरू होगी और शनिवार रात तक समाप्त हो जाएगी. यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने और खानपान की व्यवस्था रेलवे के द्वारा ही की जाएगी. यात्रा के पहले दिन यात्रियों को वागा बॉर्डर घुमाया जाएगा. वहीं दूसरे दिन Golden Temple और Jalian Wala Bagh की सैर कराई जाएगी. 

यात्रा की तारीख-

यह यात्रा 20 दिसंबर से शुरू होगी.

यात्रा का पैकेज-

इस यात्रा के दौरान रेलवे की ओर से तीन पैकेज जारी किए गए हैं- 

सिंगर ऑक्युपेसी- 8320 रुपए प्रति व्यक्ति

डबल ऑक्युपेसी- 6140 रुपए प्रति व्यक्ति

ट्रिपल ऑक्युपेसी- 5670 रुपए प्रति व्यक्ति

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR045) इस साइट पर विजिट कर सकते हैं.