IRCTC Latest News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही रेलवे फिर से कई ट्रेनें शुरू कर रहा है. वहीं कोयंबटूर और बेंगलुरु के पैसेंजर्स के लिए भी एलान किया गया है. दक्षिण रेलवे ने कहा कि वह उदय (Utkrisht Double-Decker Air-Conditioned Yatri) एक्सप्रेस फिर शुरू कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. इस महीने के अंत तक कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. 31 मार्च से इसे फिर से चलाया जाएगा. वहीं उदय डबल डेकर एक्सप्रेस के लिए एडवांस रिजर्वेशन भी पिछले दिनों शुरू हो चुका है.

उदय एक्सप्रेस में हैं कई सुविधाएं

पैसेंजर्स की आरामदायक यात्रा के लिए उदय एक्सप्रेस में कई नई सुविधाएं हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाई-फाई, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इंफॉर्मेशन सिस्टम हैं. इसके अलावा ट्रेन यात्रियों के लिए एक विशेष भोजन क्षेत्र (Dining area) और फूड वेंडिंग मशीन भी है. रेलवे ने कहा है कि इसमें 7 एसी डबल डेकर कोच होंगे. जिसमें 2-सेकंड क्लास चेयर कार, 1-सेकंड क्लास कम लगेज / ब्रेक और 1 लगेज ब्रेक और जनरेटर कार शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नोटिफिकेशन भी जारी किया है.